Curious logo

Dear Curious Readers, No new content will be published for the next few months due to website changes.

 

My Expressions

इस चुनौती में मैंने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया।

इस चुनौती में मैंने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया।

मनुष्य के जीवन में चुनौतियां आती रहती हैं । चुनौतियों का स्वभाव मनुष्य को विचलित करने का होता है। जो मनुष्य इन चुनौतियों तो जीत कर अपने जीवन में आगे बढ़ता है वही सफल व्यक्ति कहलाता है। अगर हम इतिहास पढ़ें तो हमें बहुत से व्यक्ति मिल जाएंगे जिन्होंने अपने ज़िंदगी की अत्यंत गंभीर चुनौतियों से सफलता पाई है। ऐसे कम ही व्यक्ति जन्मे हैं जिन्होंने आपदा को अवसर में बदलकर अपने भविष्य एक नई उज्जवल दिशा दी है।

आज हमारे और आपके बीच में एक डर का माहौल है। दुनिया भर में दस्तक दे चुका यह कीटाणु भारत में भी अपने पैर जमा रहा है। यह एक वैश्विक चुनौती है जिनका सामना दुनिया की लगभग सारे देश कर रहे हैं । डॉक्टर , पुलिसकर्मी , सफाई कर्मी एवं अन्य सरकारी अधिकारी अपना कर्तव्य हमारे देश के लिए निभा रहे हैं और चुनौती का सामना कर रहे हैं । राज्य एवं केन्द्र सरकार भी इस चुनौती में अपने नागरिकों की जान एवं राज्य और देश की अर्थव्यवस्था का ध्यान रखते हुए वैश्विक चुनौती का सामना कर रही हैं ।

स्कूल आर कॉलेज भी बंद चल रहे हैं जिससे हमारी शिक्षा पर भी प्रभाव पड़ रहा है । हमारी पढ़ाई को सुचारू रूप से चलने के लिए हमारे विद्यालय में आधुनिक तरीकों से पढ़ाई की जा रहे हैं जिसमें पढ़ाई कम खेल ज्यादा की भावना दिख रहे हैं। विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों के उत्तर भी मिलने में असमर्थ है। साथ ही इससे हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आंखों की रोशनी का कम होना , सिर में हमेशा दर्द होना इसके कुछ लक्षण ज्यादातर छात्रों दिखाई दे रहे हैं जिनको इस महामारी से खतरा ही नहीं बल्कि घर पर रहकर स्मार्ट गैजेट्स के दुष्परिणाम का भी खतरा रहा है जोकि कुछ छात्रों पर जीवन भर बुरा परिणाम डाल सकता है।

चुनौती भरे काल में जिसमें मेरे ऊपर दो खतरे मंडरा रहे हैं उस समय मैं अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दिखाने का प्रयास कर रहा हूं। सुबह प्रातः काल उठकर योगा करके अपने स्वास्थ्य को बीमारी एवं स्मार्ट गैजेट्स के दुष्प्रभाव से लड़ने के लिए तैयार कर रहा हूं। अपनी पढ़ाई को नई दिशा देखकर चीजों को अच्छे से समझने का प्रयास कर रहा हूं। इंटरनेट एवं अन्य माध्यमों जैसे बढ़ो से चीजों का अच्छे से समझने में सरलता हो रही है। स्कूल बंद होने के कारण सेल्फ स्टडी से चीजों को याद रखने में भी सरलता हो रही है। योग से मुझे मानसिक और शारीरिक लाभ मिल रहा है। अंत में यह कहना गलत नहीं होगा कि मैंने इस चुनौती भरे काल में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया।
शाश्वत द्विवेदी।
धन्यवाद।

  (Please login to give a Curious Clap to your friend.)


 

SignUp to Participate Now! Win Certifiates and Prizes.

 

Shashwat Dwivedi

Grade 7, Delhi Public School, Sonepat, Haryana

शाश्वत द्विवेदी।

Comments: 2
  1. LogicalKid43469 says:

    इस चुनौती में मैंने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। =I did my best in this challenge.मनुष्य के जीवन में चुनौतियां आती रहती हैं । चुनौतियों का स्वभाव मनुष्य को विचलित करने का होता है। जो मनुष्य इन चुनौतियों तो जीत कर अपने जीवन में आगे बढ़ता है वही सफल व्यक्ति कहलाता है। अगर हम इतिहास पढ़ें तो हमें बहुत से व्यक्ति मिल जाएंगे जिन्होंने अपने ज़िंदगी की अत्यंत गंभीर चुनौतियों से सफलता पाई है। ऐसे कम ही व्यक्ति जन्मे हैं जिन्होंने आपदा को अवसर में बदलकर अपने भविष्य एक नई उज्जवल दिशा दी है। =There are challenges in human life. The nature of challenges is to distract man. A person who wins these challenges and moves forward in his life is called a successful person. If we read history, we will find many people who have succeeded with very serious challenges in their lives. Few such people are born who have given their future a new bright direction by turning disaster into opportunity.आज हमारे और आपके बीच में एक डर का माहौल है। दुनिया भर में दस्तक दे चुका यह कीटाणु भारत में भी अपने पैर जमा रहा है। यह एक वैश्विक चुनौती है जिनका सामना दुनिया की लगभग सारे देश कर रहे हैं । डॉक्टर , पुलिसकर्मी , सफाई कर्मी एवं अन्य सरकारी अधिकारी अपना कर्तव्य हमारे देश के लिए निभा रहे हैं और चुनौती का सामना कर रहे हैं । राज्य एवं केन्द्र सरकार भी इस चुनौती में अपने नागरिकों की जान एवं राज्य और देश की अर्थव्यवस्था का ध्यान रखते हुए वैश्विक चुनौती का सामना कर रही हैं । =Today there is an atmosphere of fear between us and you. This germ which has knocked all over the world is gaining its foot in India too. This is a global challenge faced by almost all the countries of the world. Doctors, policemen, sweepers and other government officials are doing their duty for our country and facing the challenge. The state and central government are also facing the global challenge, taking care of the lives of their citizens and the economy of the state and the country.स्कूल आर कॉलेज भी बंद चल रहे हैं जिससे हमारी शिक्षा पर भी प्रभाव पड़ रहा है । हमारी पढ़ाई को सुचारू रूप से चलने के लिए हमारे विद्यालय में आधुनिक तरीकों से पढ़ाई की जा रहे हैं जिसमें पढ़ाई कम खेल ज्यादा की भावना दिख रहे हैं। विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों के उत्तर भी मिलने में असमर्थ है। साथ ही इससे हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आंखों की रोशनी का कम होना , सिर में हमेशा दर्द होना इसके कुछ लक्षण ज्यादातर छात्रों दिखाई दे रहे हैं जिनको इस महामारी से खतरा ही नहीं बल्कि घर पर रहकर स्मार्ट गैजेट्स के दुष्परिणाम का भी खतरा रहा है जोकि कुछ छात्रों पर जीवन भर बुरा परिणाम डाल सकता है। =Schools and colleges are also closed due to which our education is also affected. In order to keep our education running smoothly, modern methods are being taught in our school, in which the feeling of less sports is showing more. Unable to get answers to all the questions of the students. At the same time, it is also affecting our health. Some symptoms of this are seen by the lack of eye light, always headache, most of the students who are not only threatened by this epidemic but also the risk of the ill effects of smart gadgets at home, which has a bad result for some students throughout their life. Can.चुनौती भरे काल में जिसमें मेरे ऊपर दो खतरे मंडरा रहे हैं उस समय मैं अपना सर्वोच्च प्रदर्शन दिखाने का प्रयास कर रहा हूं। सुबह प्रातः काल उठकर योगा करके अपने स्वास्थ्य को बीमारी एवं स्मार्ट गैजेट्स के दुष्प्रभाव से लड़ने के लिए तैयार कर रहा हूं। अपनी पढ़ाई को नई दिशा देखकर चीजों को अच्छे से समझने का प्रयास कर रहा हूं। इंटरनेट एवं अन्य माध्यमों जैसे बढ़ो से चीजों का अच्छे से समझने में सरलता हो रही है। स्कूल बंद होने के कारण सेल्फ स्टडी से चीजों को याद रखने में भी सरलता हो रही है। योग से मुझे मानसिक और शारीरिक लाभ मिल रहा है। अंत में यह कहना गलत नहीं होगा कि मैंने इस चुनौती भरे काल में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया।
    शाश्वत द्विवेदी।
    धन्यवाद। =I am trying to show my highest performance during a challenging period in which two threats are facing me. Waking up early in the morning and doing yoga, I am preparing my health to fight against the disease and the ill effects of smart gadgets. Seeing new direction in my studies, I am trying to understand things better. It is becoming easier to understand things better by increasing Internet and other means. Self study is also making it easier to remember things due to the closure of the school. Yoga gives me mental and physical benefits. In the end it would not be wrong to say that I did my best during this challenging period.
    The eternal Dwivedi.
    Thank you.

    • curioustimes says:

      Hey logical kid,

      That’s a really quick and nice translation and it’s going to help a lot of Non-Hindi readers at Curious Times.

      Sharing this will Shashwat Dwivedi too!!!

      Sharing this with Shashwat (Eternal) Dwivedi too!!!

Share your comment!

Login/Signup