Curious logo

Dear Curious Readers, No new content will be published for the next few months due to website changes.

 

My Expressions

टाइम मैनेजमेंट

आज के मानव जीवन में पैसे से भी ज्यादा बहुमूल्य वस्तु है ‘समय’। जीवन का हर एक क्षण समय की धारा के साथ बहता चला जाता है। इसी कारण जीवन के हर एक क्षण का महत्व होता है। अगर मनुष्य अपने जीवन के इस समय को गवां देगा तो उसके जीवन का कल्याण संभव नहीं हो सकता है। एक बार जो समय बीत गया वह कभी वापस नहीं आने वाला इसलिए अपने जीवन के मूल्यवान समय का अच्छे से उपयोग करना चाहिए जिससे आने वाले भविष्य में हमें उस समय का अच्छा फल मिले।

समय का सदुपयोग करने के लिए हर मनुष्य को अपने दैनिक कार्य के लिए एक रुप रेखा बनाना चाहिए और उसमें अपने प्रतिदिन के समय को खंडित करके अपने सभी काम पूर्ण करें। काम करते समय जीवन में इस मूल मंत्र को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि – आज का काम आज करें कल के लिए ना छोड़े।

एक प्राचीन कहावत है “ समय किसी का इन्तजार नहीं करता ” । इसका मतलब है कि मानव की सभी सफलताएं, आशाएं व इच्छाएं समय पर ही निर्भर करती हैं । समय का सदुपयोग करने से मनुष्य की व्यक्तिगत उन्नति होती है। हमें बाल्यकाल से ही समय की अमूल्यता पर ध्यान देना चाहिए। शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए समय पर सोना, समय पर उठना, समय पर भोजन करना, समय पर व्यायाम करना, समय पर पढना बहुत ही आवश्यक है। मानसिक उन्नति के लिए हमें प्रारम्भ से ही सद्दग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए तथा अपने से बड़े, अपने से अधिक बुद्धिमान लोगों के साथ जीवनोपयोगी विषयों पर चर्चा करनी चाहिए।

  (Please login to give a Curious Clap to your friend.)


 

SignUp to Participate Now! Win Certifiates and Prizes.

 

Prakshaal Jain

10, DL DAV Model School, Shalimar Bagh, New Delhi

Share your comment!

Login/Signup