Curious logo

Dear Curious Readers, No new content will be published for the next few months due to website changes.

 

My Expressions

Bihar teacher teaching nine times table

मेरे गुरु मेरे भगवान

हर प्रकार से नादान थे तुम
गीली मिटटी के सामान थे तुम
आकार देखकर तुम्हे घड़ा बना दिया
पैरों पर तुम्हे खड़ा कर दिया

हारे हुए इंसान के भीतर ना टूटने वाली उम्मीद जगा दे
कर्म मेरे इतने अच्छे की ऐसे शख्स को भगवान मेरा गुरु बनाये
नहीं है कोई शब्द कैसे करू मैं धन्यवाद
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद

हूँ जहां आज मैं उसमे ही है बड़ा योगदान
आप सबका जिन्होंने दिया है मुझे इतना ज्ञान
आओ मिलकर इस शिक्षक दिवस के अवसर पर
इन सभी महा आत्माओ का सम्मान करें

शत आयु ज्ञान के सागर यह सागर सारे
ऐसे अनेक गुरुओं को प्रणाम बाराम बार करें
जिसकी सफलता का पैमाना
मेरा सफल हो जाना है
वही गुरु के वात्सल्य की सशक्त सदृढ़ परिभाषा है

हे गुरुवार यदि मैंने आपका कभी अनादर किया हो
तो क्षमा मांगता हु
आपके निर्मल निःस्वार्थ भाव को
मानवता की परिभाषा मानता हूँ
अपना आशीष मेरे शीश पर सदैव रखना
भटक चूका हु इस चक्रव्यूह में
आपको ही अपने रथ का साथी मानता हूँ

गुरु वही जो जीना सीखा दे
आपसे अपनी पहचान करा दे
मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ जाओ तुम
वह तुम्हे इतना समझदार बना दें
तराश दे हीरे की तरह तुमको
दुनिया के रास्तों पर चलना सीखा दे

  (Please login to give a Curious Clap to your friend.)


 

SignUp to Participate Now! Win Certifiates and Prizes.

 

Ansh Singhal

10, DLDAV Model School Shalimar Bagh, India, Delhi

Share your comment!

Login/Signup