Curious logo
 

My Expressions
Rules for Post Submission

जिज्ञासा समाचार: 27 सितंबर, 2020

अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस (World Deaf Day):

पूरे दुनिया में 27  सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बधिर दिवस मनाया गया  है। इस साल ‘दी वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ डीफ (WFD)’ ने 21 से 27 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय बधिर सप्ताह मनाया। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में लगभग 70 मिलियन बधिर लोग हैं। वही कुल संख्या का 80% विकासशील (developing) देशों (countries) में है। इस साल का केंद्र बिंदु शिक्षा पर जोर है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly)  के संबोधन में प्रधानमंत्री ने क्या कहा ?

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। संयुक्त राष्ट्र (United Nation)  एक अंतरराष्ट्रीय संगठन (organisation) है, जिसमें कुल 193 सदस्य (members) हैं एवं इसकी स्थापना (foundation) 1945 में हुई थी। इस संबोधन (addressed) में श्री मोदी ने भारत को यूएन के डिसीजन मेकिंग बॉडी में शामिल करने पर जोर दिया। वहीं वैश्विक शांति एवं कोरोना से एकजुट (united) होकर लड़ने की भी बात कही।

आइए जानते हैं स्वर्ण (gold) पदक (medal) विजेता (winner) चूहे के बरे में:

कंबोडिया में एक चूहे को बारूदी सुरंग (landmine ) का पता लगाकर लोगों का जान बचाने के लिए गोल्ड मेडल दिया गया। इस चूहे का नाम मागावा है, जोकि अफ्रीका के जॉइंट पाउच्ड चूहे के नस्ल (species) का है। इसका उम्र 7 साल है। वहीं इसका वजन 1.2 किलो एवं लंबाई 70 सेंटीमीटर है। इस बहादुर मागावा को पीडीएसए गोल्ड मेडल दिया गया। यह मेडल पशुओं (animals) को बहादुरी (bravery) के लिए दिया जाता है। मागावा ने अब तक 39 से ज्यादा बारूदी सुरंगों एवं अन्य विस्फोटक (explosives) सामानों का पता लगा चुका है। जैसे ही उसे बारूदी सुरंग का पता चलता है वह जमीन को खोजना शुरू कर देता है, जिससे उसके मालिक को पता चल जाता है। उसका कम वजन होने के कारण बारूदी सुरंग विस्फोट भी नहीं होता है। एक टेनिस कोर्ट जितने बड़े मैदान की जांच वह केवल 20 मिनट में कर देता है। इस पुरस्कार को जीतने वाला वह दुनिया का पहला चूहा है।

अन्य प्रमुख समाचार :

  • भारत में 180 किलोमीटर से अधिक की स्पीड से चलने वाली रैपिड रेल का पहला लुक जारी हुआ।
  • आईपीएल के आठवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।
  • भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 5.9 मिलियन एवं दुनिया में 32.7 मिलियन हुआ। अब तक भारत में कुल 7 करोड़ से अधिक कोविड-19 टेस्ट हुए।

  (Please login to give a Curious Clap to your friend.)


 

SignUp to Participate Now! Win Certifiates and Prizes.

 

Shubham Kumar Sanu

Shubham Kumar Sanu is a Research Scholar, Delhi School of Economics, University of Delhi. University Grant Commission's National Eligibility Test (NET) and Junior Research Fellowship (JRF) qualified. His areas of interest are research, reading, writing, and social Work.

Share your comment!

Login/Signup