Curious logo
 

My Expressions
Rules for Post Submission

Hindi DIwas

विधि की नई खोज

एक बार की बात है, एक लड़की विधि अपने मम्मी और पापा के साथ रहती थी| एक दिन जब विधि अपने मित्रों के साथ खेल रही थी तब उसने छक्का मारा तो गेंद हवा में उड़कर दूर एक झाड़ी में गिर गई| वह गेंद को लेने गई तब उसे कुछ दिखाई दिया| जब वह थोड़ा नज़दीक गई तो वह एक चमकीला बड़ा डिब्बा था| उसने अपने मित्रों को बुलाया और कहा, “देखो! यह कितना चमकीला है| चलो, इसे मेरे कमरे में ले चलें| ”

कुछ दिन बाद जब विधि अपने कमरे को साफ कर रही थी तो उसको वही चमकीला और बड़ा डिब्बा दिखा पर तब तक तो वह उसे भूल गई थी| उसने फौरन अपने मम्मी और पापा को बुलाकर वह डिब्बा खोला तो उसे एक छोटी बोतल में नीला रसायन मिला| उसने वह नीला रसायन एक पत्ती पर डाला | उस पत्ती पर जो भी कीड़े आकर बैठे थे, उसे उन सारे कीड़ो के पैरों के निशान दिखने लगे| इस अद्भुत प्रयोग से वह बहुत प्रसन्न हुई | उस दिन से विधि नए-नए प्रयोग करके बहुत कुछ नया सीखने लगी और अपने मित्रों की सहायता करने लगी|

  (Please login to give a Curious Clap to your friend.)


 

SignUp to Participate Now! Win Certifiates and Prizes.

 

Gauri Singhal

3, Doon International School, Dehradun, Uttarakhand

Share your comment!

Login/Signup