कोरोना को हराना है|
है समय का फेर, यह सब दोस्तों,
समय बदलने की, देर है बस दोस्तो.
फ़ोन पर ही बात करो अब तुम, अपने चाहने वालों से,
पास नहीं जाना, दूर ही रहो तुम, अपने चाहने वालों से.
आज दूरियाँ हैं तो, कल नजदीक भी आना है,
यहीं सन्देश हमें, जन – जन तक पहुंचाना है.
‘कोरोना’ शत्रु को, हमें हर हाल में हराना है,
अपना कल हमें, सुनहरा बनाना है.
सभी युद्धवीरों का, हौंसला बढ़ाना है,
पग – पग पर उनका, साथ निभाना है.
हौंसला सबका, बुलंद हमें बनाना है,
अपने साथ – साथ, दूसरों को भी बचाना है.
‘नमस्ते इण्डिया’ को अपनाना है,
भारतीय संस्कृति को, आगे बढ़ाना है.
ना हरा सकता है कोई हमें, ना कभी हारेंगे हम,
सपूत हैं भारत माता के, आँचल ना मैला होने देंगे हम.
कुछ और दिन रहना है संभल के, मौत के इस अंधियारे से,
अंधेरी रात भी यह छंट जाएगी, हिम्मत के उजियारे से.
साहस और हिम्मत की कमी नहीं है, भारत के जनमानस में,
आइए फर्ज निभाएं मिलकर, इस फैली महामारी में,
जयहिंद ! जय भारत !
0 (Please login to give a Curious Clap to your friend.)
SignUp to Participate Now! Win Certifiates and Prizes.
Login/Signup