Curious logo

Dear Curious Readers, No new content will be published for the next few months due to website changes.

 

My Expressions

माँ, मेरे पास है तू ‘

माँ,एक मीठी सी हँसी , एक मोम सा दिल
एक पल की नाराज़गी , एक पल का गुस्सा
एक आंसू अदृश्य, एक रहस्य अनसुलझा
एक लहर ख़ुशी की , एक बहाव जन्मो का
एक भाव त्याग का , एक भाव संतुष्टि का
एक मूरत ममता की , एक छवि प्रेम की
एक अनसुनी , अनकही कहानी है
एक उत्तर है , जीवन की पहेली का
एक कुम्हार , जिसने रूप दिया
एक गुरु , जिसने जीवन का ज्ञान दिया
मेरा ब्रह्मा , विष्णु , महेश तू ही
मेरी गीता , मेरी भागवद , मेरा पुराण तू ही
मेरा आकार , साकार , मेरा निराकार तू ही
एक प्रतिबिम्ब देवी का , एक पूर्ण अन्नपूर्णा
एक रेखा मर्यादा की , एक मान स्वाभिमान का
एक तिलक अभिमान का , एक काला टीका रक्षा का
सशक्त , सुद्रढ़ , सुशील , संतुष्ट
एक डोर परिवार को बांधे ,
एक प्रतीक सब के मान का |

एक अनकही है अब तू मेरे ह्रदय की
एक शान्ति है दूर तक फैली हुई
एक कमी है जो कभी पूरी ना हो पायेगी
एक धुन है जो कभी सुनी ना जाएगी
एक सवाल जो कभी नही सुना जायेगा –
“ कैसी है ? , कैसे हैं सब ? , कुछ खाया या अब भी काम ?”
एक जवाब जो कभी नही मिलेगा
“ हमारी चिंता मत करो , हम ठीक हैं |”
एक चिंता जो बस तुम को थी
“ समय पर खाना खाया करो |”
एक सुझाव जो तुम हमेशा देती थी
“ ज्यादा नहीं, बरकत माँगो|”
एक स्वाद जो बस तुम्हारी रसोई में ही था ,
काली दाल की खिचड़ी में, पूड़ी में , पकोड़ी में

एक चेहरा नही थी तू , एक अकेली इंसान नही थी तू
तुझे सब पता होता था , तुझे सब खबर थी
जो कभी कहा नही तुझसे , वो भी सब पता कर लेती थी
तू क्या थी , तेरे जाने पर महसूस हुआ ,
तेरे बिना अब कुछ अच्छा नही लगता माँ
तुझसे कम , तुझसे ज्यादा कुछ नही लगता माँ
एक याद है अब तू , एक चाह है अब तू
जो कभी पूरी कही ना जा सके वो गाथा है तू
हर जन्म तेरी ही कोख मिले एक यही आस
एक एहसास बन कर , मेरे पास है तू |

तुम्हारी
शिवी
(शिवानी श्रीवास्तव- Delhi Public School, Sonepat)

  (Please login to give a Curious Clap to your friend.)


 

SignUp to Participate Now! Win Certifiates and Prizes.

 

Shivani

Educator, Delhi Public School, Sonepat

Comments: 3
  1. jinasaha says:

    Very appropriate choice of words- extremely touching. Your pain seeps through the reader. Your mother continues to live through you.

  2. Shivani says:

    Thank you so much .. Team Curious Times!

  3. curioustimes says:

    Each word speaks of how wonderful your mum was. Yes, she continues to be with you.

Share your comment!

Login/Signup