Curious logo
 
image depicting World news update - 29 January 2021

जिज्ञासा समाचार : 7 नवंबर , 2020

 

Recommended for Middle Grades

भारत के मुख्य समाचार

आईपीएल अपडेट: आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर्स मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। हैदराबाद की तरफ से विलियमसन ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। वही जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिया।

कोरोना अपडेट: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 84 लाख हो गई है। दिल्ली में कोरोना का रिकॉर्ड 7178 नए मामले आए हैं। आंध्र प्रदेश में स्कूल खोलने के बाद अब तक 500 से अधिक छात्र कोरोना  संक्रमित हो चुके हैं।

दिल्ली प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कहा है।

विश्व समाचार

आइए जानते हैं वैज्ञानिकों द्वारा भेजे गए ज्वालामुखी (volcano) प्रिडिक्ट करने वाले ड्रोन के बारे में?

हमारे धरती पर अभी 300 से अधिक एक्टिव ज्वालामुखी हैं। अगर इनमें विस्फोट होता है तो यह लोगों एवं उसके परिवेश (surrounding) को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। अब वैज्ञानिक ड्रोन की सहायता से एक्टिव ज्वालामुखी की निगरानी करेंगे। पापुआ न्यू गिनी में मानम ज्वालामुखी पर ड्रोन का परीक्षण किया गया है। पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) प्रशांत महासागर (Pacific ocean) में एक द्वीपीय (Island) देश है।

कोरोना अपडेट: विश्व में कोरोना मरीजों की संख्या 4.8 करोड़ हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी से दुनिया के देशों को भविष्य में आने वाले महामारियों के लिए तैयार रहने को कहा है।

अमेरिकी चुनाव: अमेरिकी चुनाव में मतगणना अभी जारी है। जो बाइडन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं।

  (Please login to give a Curious Clap to your friend.)

Share your comment!

To post your comment Login/Signup